बात है तो ये हयात है..........
झगड़े पसंद हैं मुझे
काश पता ये होता भी तुझे !
क्यूंकि......
कहीं न कहीं आप पूरे तो हो
आधा ही सही,
आप जुड़े तो हो !
एक नया रंग सा है,
थोड़ी कड़वा सा है,
पर रंग तो है !
बस ये रंग होना ज़रूरी है,
तेरे मेरे बीच बस बात होना ज़रूरी है !
कैसी भी हों,
बस बात चलती रहनी चाहिए
तेरे मेरे बीच बस ये रात चलती रहनी चाहिए !
क्यूंकि......
बात है,
तो बात बनती है !
क्यूंकि......
बात उस इंसान में है
बात आखिर हमारी बात में है !
जब ये बात नहीं
तो ये रात नहीं !!!
------कुनामी सोरेन
Comments
Post a Comment