मुस्कुराहट
हर गम को आँसुओं से दिखाया नहीं जाता,
उन्हें छुपाने का हुनर रखती है मुस्कुराहट
हर डर को मन में बसाया नहीं जाता,
उसे हौंसले में बदलना जानती है मुस्कुराहट
ख़ुशी की गहराई तो दिल ही जानता है,
बस कुछ हद तक बयां करती है मुस्कुराहट
हर थकान का एहसास नहीं होता,
उसे कम करने की हिम्मत रखती है मुस्कुराहट
हर हसीन चेहरे के पीछे की उदासी को निहारा नहीं जाता,
निराश चेहरे पे फूल खिला देती है मुस्कुराहट
हर गलती की सज़ा नहीं होती,
उसे माफ़ करने का ज़ज़्बा रखती है मुस्कुराहट
हर दर्द पर मरहम लगाया नहीं जाता,
कुछ दर्द सहना सिखाती है मुस्कुराहट
हर किस्सा सबको बताया नहीं जाता,
बिन बोले बोलना जानती है मुस्कुराहट
यूँ तो हर किसी की मायूसी देखी नहीं जाती,
उस खोये सूरत को ढूँढा करती है मुस्कुराहट
ऐसी ही ख़ास नहीं होती मुस्कुराहट......
हर शांत मन में उत्साह भर देती है !
हर बेजान में जान डाल देती है !
हर शोक को ख़ुशी में तब्दील कर देती है !
ये हाल हर हाल बयां करती है,
बस जाने तो कोई ठीक से पढ़ना मुस्कुराहट
तो चलो थोड़ा मुस्कुराते हैं......
थोड़ा तुम हँसो,
थोड़ा हम हँसाते हैं !!!
------कुनामी सोरेन
Comments
Post a Comment