Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2020

Love Yourself (Poem)

LOVE YOURSELF Love yourself  Cause you're beautiful  In every way Don't listen to What people say God has made you The way he wanted  Never take yourself  For granted  Love yourself  Cause mistake doesn't mean  You aren't clean Having your opinion  Doesn't make you mean  Love yourself enough  So the people would  Respect you for the Decisions you took Love yourself  Enough that you never Feel lonely or dejected Not now not ever Don't look for love In the wrong places Don't fall for misleading  Words and faces Love yourself  Enough so you don't need Someone to make Your life complete  Breaking down Makes you strong  Moving on Makes you fight all along!!!                                            ------Kunami Soren

बात है तो ये हयात है.....

बात है तो ये हयात है..........  झगड़े पसंद हैं मुझे  काश पता ये होता भी तुझे ! क्यूंकि......  कहीं न कहीं आप पूरे तो हो  आधा ही सही,  आप जुड़े तो हो ! एक नया रंग सा है,  थोड़ी कड़वा सा है,  पर रंग तो है ! बस ये रंग होना ज़रूरी है,  तेरे मेरे बीच बस बात होना ज़रूरी है ! कैसी भी हों,  बस बात चलती रहनी चाहिए  तेरे मेरे बीच बस ये रात चलती रहनी चाहिए ! क्यूंकि...... बात है,  तो बात बनती है ! क्यूंकि...... बात उस इंसान में है बात आखिर हमारी बात में है ! जब ये बात नहीं  तो ये रात नहीं !!!                      ------कुनामी सोरेन 

Stranger to Yourself

Sometimes you need to be a stranger to yourself. Only then your soul can show.... not what you want, but what you need to see......... Be a Stranger.......... Be alone...... For few nights Stay aloof...... From all those fights It's difficult to understand You don't get space Running the same race You may give your time May give it all Still it's not enough The bitterest experience that can befall You feel you have lost your soul A part of it...... Not whole Sometimes need to maintain Distance from yourself To see the bitterness That need to be dealt How often do we question  Our desires and decisions We defend all our doings And refuse to listen Sometimes it's a result  Of our past experiences Negative influences That shape us To what we are Shrink us emotionally And leave a scar It's a curse Not to trust at all Feel desolate...... Inspite of standing tall To keep self introspection To perceive less So go with the flow Life isn't perfect You need to know Let yo...

बात

तब बनती है कुछ बात! जब बातों में, मेरी या तुम्हारी नहीं,  हमारी बात आने लगती है......  तब बनती है कुछ बात! बाकी तो अभी तक आप,  एक दूसरे को तलाश ही रहे हो इसमें वक्त लगता है..... हम आने के लिए वक्त लगता है पर होता है......  अगर कोशिश की जाएं,  उस गति में खोया जाए तब बनती है कुछ बात! जो बात दर्द में है  सुकून में थोड़ी कम है सब ऐसा ही मानते हैं  महफ़िल भी इसी से जमाते हैं  जब महफ़िल बनने लगे  तब बनती है कुछ बात! बात बयां करोगे  औरों से मुस्कान ही मिलेगी  पर आह से वाह तक का सफर टूटे हुए शायर से ही मिलेगी शायद शायर ही बन जाओ  तब बनती है कुछ बात! कितनी सन्नाटे भरी ये घटनाएं हैं  सबकुछ बिगाड़ सी देती हैं  क्यों??????  क्यूंकि उसमें न कोई बात होती है! और तब न कोई बात बनती है!!!                             ------कुनामी सोरेन 

ज़िन्दगी

थोड़ा सा समाज के नज़रिये से ढा दिया थोड़ा अपना अंदाज़ ही बदल दिया तो वाह-वाही पक्की है! ताज्जुब तो इस बात का है हमारे दर्द पे हमें ही  तालियां मिलती है! ज़िन्दगी का जब ये पहलू समझोगे  इसे जीने में बड़ी आसानी होगी! आपका दर्द औरों का दुख कभी समान नहीं  ये बात समझनी होगी! मात्राएं हमेशा अलग रहेंगी  किसी का ज़्यादा  तो किसी का कम होगा! और ये ज़्यादा-कम सिर्फ आपका नज़रिया ही तो होगा! कभी गौर किया??  जब दर्द बाँटते हैं एक सुकून पाते हैं! मगर जब बात है आती खुद ही को गँवाने की बिखरने से पहले  खुद सँभलने की..... और ये तभी आता है जब किसी को बिखरा हुआ देखा हो या खुद बिखर चुके हों.....!!                           ------कुनामी सोरेन

मुस्कुराहट

मुस्कुराहट हर गम को आँसुओं से दिखाया नहीं जाता,  उन्हें छुपाने का हुनर रखती है मुस्कुराहट हर डर को मन में बसाया नहीं जाता,  उसे हौंसले में बदलना जानती है मुस्कुराहट ख़ुशी की गहराई तो दिल ही जानता है,   बस कुछ हद तक बयां करती है मुस्कुराहट हर थकान का एहसास नहीं होता,  उसे कम करने की हिम्मत रखती है मुस्कुराहट हर हसीन चेहरे के पीछे की उदासी को निहारा नहीं जाता,  निराश चेहरे पे फूल खिला देती है मुस्कुराहट हर गलती की सज़ा नहीं होती,  उसे माफ़ करने का ज़ज़्बा रखती है मुस्कुराहट हर दर्द पर मरहम लगाया नहीं जाता,  कुछ दर्द सहना सिखाती है मुस्कुराहट हर किस्सा सबको बताया नहीं जाता,  बिन बोले बोलना जानती है मुस्कुराहट यूँ तो हर किसी की मायूसी देखी नहीं जाती,  उस खोये सूरत को ढूँढा करती है मुस्कुराहट ऐसी ही ख़ास नहीं होती मुस्कुराहट...... हर शांत मन में उत्साह भर देती है ! हर बेजान में जान डाल देती है ! हर शोक को ख़ुशी में तब्दील कर देती है ! ये हाल हर हाल बयां करती है,  बस जाने तो कोई ठीक से पढ़ना मुस्कुराहट तो चलो थोड़ा मुस्कुराते हैं...... थोड़ा तुम हँसो,...

Phrase for Mother on (Mother's Day)

Arising from her womb Growing up as a child Looking into her eyes  I see unending desires She's like an unwordly force That can push, pressurize and motivate. She sends signals I can't fathom..!!                                        ------Kunami Soren

Poem on Home

A Home is formed not by members but by togetherness...We really live where our soul actually lives... And I know these days we are wildly missing our homes... So this one...to all those stranded & away from their families & loved ones. Home is just a Little Away Some nights... I'm just a little away From those specs of light, Somewhere in the dark space Holding myself so tight. As the night deepens... I yearn for the morning to shine, When I'll be back in my home Among laughter, care and dine. Some nights... The skies scream,  Those stars like tiny dots Become invisible  Like an airy dream. Some nights... As if the door is calling Some hearts are still waiting, With mercy... Loving eyes are beholding. All possibilities are lost, It brings a hollow emptiness And ultimately you become exhaust. Some nights... I could see those blurred faces, Continuously calling me up We wanna feel as if we weren't at home, Where your spirit is Cries alone, Remembering home. Some night...

रिश्ते पर कविता

रिश्ते सुना है.....  सन्नाटे की भी एक आवाज़ है! जब दो लोगों के बीच दिमाग ने बात कर ली है,  और दिल चुप है,  वो चुप्पी नहीं सन्नाटे की आवाज़ है! वही तो.....  दिल की आवाज़ है| जब बात जुबां से बयां हो,  और मन की आँखों पर पट्टी हो जब कुछ भी दिखाई न देता हो,  कुछ भी सुनाई न देता हो सामने वाला अपनी निगाहों से,  शायद अपने लफ़्ज़ों से कुछ न कुछ कहने के प्रयास से,  उस अहम की दौड़ में बहुत कुछ भूल जाते हैं| उस ग़ुरूर की होड़ में कि आज तो ख़त्म ही कर देते हैं! और सच में.....  ख़त्म ही हो जातें हैं रिश्ते!!!!! ज़रा कान लगा के सुनना मेरे लफ़्ज़ों को,  मानो आजकल चीखते नहीं हो! खुद का मन खोल, यादें बुन उसको देख, उसके बाद सुन शायद सुनाई ही दे दे.....  क्योंकि.....  सुनाई देती है जिसकी धड़कन,  तुम्हारा दिल या हमारा दिल है! ये रिश्ते इतनी जल्दी टूट क्यों जाते हैं?  चंद महीनों में दिल नहीं, आदतें मिलते हैं! दिल मिलने में वक्त लगता है कहीं न कहीं यह हर किसी को चुभता है! दोनों दिलों के बीच कई परते हैं  दिखाई नहीं देते मगर होते हैं| पहले उनको निकाल,...

आगे बढ़ें क्या???

आगे बढ़ें क्या??? देखा जब एक हसीन चेहरा,  एक अलग ही एहसास हुआ धड़कने तो थी,  पर कभी उनका आभास नहीं हुआ आपने उनकी तरफ़ देखा,  उन्होंने आपकी तरफ़ देखा मानो दिल ने मिटा दी हो सारी रेखा| आँखें मिली, फिर नज़रे मिली धड़कने मानो धाक-धुक, धाक-धुक और फिर पता चला... यही तो है,  जिससे मैं था सपने में मिला! थोड़ा आगे बढ़े क्या?  बात करें क्या?  कर सकते हैं क्या?  सोचने...सोचने... सोचने... में वक्त निकल गया  उन्होंने इंतजार किया,  आपने विचार किया क्यों किया?  किसी भी रिश्ते की शुरुआत में दो चीज़ें ही होती हैं,  वो छोटा सा धक्का, जो आप खुद को देते हैं यार चल न, क्या फर्क पड़ेगा?  शुरुआत में ज़्यादा से ज़्यादा क्या होगा?  तू रूठेगा...मना लेंगें दिल टूटेगा... जोड़ लेंगें पर अगर.....  हमने कोशिश ही नहीं की तो?  हमने बात छेड़ी ही नहीं तो?  पता नहीं क्या होगा?  हर किसी ने यह पल कभी न कभी है भोगा| तो आगे चल जाना चाहिए जब आपको ऐसा लगे,  इस भ्रम में न जाने कितने लोग हैं ठगे यहाँ पर जो एहसास है  वो बहुत ख़ास है! फिर देखिये क्या हो...

तो क्या हुआ?? (कविता)

तो क्या हुआ?? दिल ही तो टूटा है, तो क्या हुआ? अरे अपना यार ही तो रूठा है, तो क्या हुआ?  ज़िन्दगी से एक इंसान ही तो छूटा है, तो क्या हुआ?   शायद एक साल, फिर से पढ़ना पड़ेगा,  तो क्या हुआ?  मास्टर जी की आवाज़ फिर कानों में चुभेगा, तो क्या हुआ? शायद माँ-बाप को आपको फिर डांटना पड़ेगा, तो क्या हुआ?  भाई अपनी बहन को फिर चिढ़ायेगा, तो क्या हुआ?  आज मेरे पास न दौलत है, न शोहरत है... न प्यार है, न यार है... और अपना कोई घर भी तो नहीं! चलो अच्छा है..... कम से कम सपने टूटने का कोई डर तो नहीं! माना मेरे पास कोई ख्वाब नहीं, तो क्या हुआ?  उस हर सवाल का जवाब नहीं, तो क्या  हुआ?  माना मैं उन तालियों के काबिल नहीं, तो क्या हुआ? पर आज मेरी पहचान उस घाव से हुई है, न ही किसी के भाव से! गर किसी ने कुछ सलाह ही दी, तो क्या  हुआ?  गर किसी ने कुछ सुना ही दी, तो क्या हुआ? उन्हें सुनकर तुम उनका आदर ही करते हो, अनादर तो नहीं... माना मैं कोई शायर नहीं, तो क्या हुआ?  साहस की कमी भले है मुझमें, तो क्या हुआ?  औरों की तरह कायर तो नहीं... थोड़ी नादान ज़रूर हूँ, तो ...

Poem on Crisis (Corona Virus)

In this Quarantine, I've created something..... something we all are aware of..... A bitter truth that we can't avoid, that has shaken the whole human race. But in spite of all this, there's something that has kept us alive so far..... & that is "BELIEVE"..... believing in the ultimate power of GOD!! FAITHFULNESS OVER DARKNESS In this dark silence......  There's a creeping stillness,  The roads are deserted. The land has become barren..... We've lost the outer fun, Everything seems to be undone. A silent shadow is there,  A soundless killer to scare. As if man has gone missing,  The whole is just loosing its living. Where we're going??  Where we've been!!??  We never ever thought of it We haven't ever seen!! Life is flashing before my eyes..... I'm not really living,  Just existing. And everyday for me is a struggle,  To change that So do I.....  And so do all  Who live to see such times,  But that isn't for them to decide! All ...